Bollywood

Chubhti Hai Saansein – चुभती है सांसें ना चैन आ रहा (Palak Muchhal) Lyrics

Chubhti Hai Saansein Is Latest Hindi Sad Song Sung By Palak Muchhal. Music , Lyrics & Rap Of This Song Composed By RCR. It’s Released By Bcc Music Factory Youtube Channel.

SongChubhti Hai Saansein
FeaturingParas Chhabra & Mahira Sharma
Music , Lyrics & RapRCR
Copyright LabelBcc Music Factory

Chubhti Hai Saansein (Hindi)

तेरे लिए छोड़ा सभी को
तूने मुझे ही छोड़ दिया
जिसने तुझे टूटने ना दिया
तूने उसे ही तोड़ दिया
खुशियों को गम में पिरोती हूँ मैं
खाती है यादे ना सोती हूँ मैं
सोया तू गैरो की बाहों में और
रातों को उठ उठ के रोती हूँ मैं
चुभती है सांसें ना चैन आ रहा
कोई सहे ना जो मैंने सहा
चुभती है सांसें ना चैन आ रहा
कोई सहे ना जो मैंने सहा

बातों से मेरी तू हो गया बोर हैं
मैसेज और कॉल्स किये इग्नोर हैं
कहते हो बिजी हूँ तंग ना करो
सीधा ही कह दो अब दिल में कोई और हैं
जो ना करना था वो कर चुकी हूँ
इश्क की याद में सड़ चुकी हूँ
मांस और हड्डी का जिस्म बचा हैं
असल में कब की मैं मर चुकी हूँ
खुश हैं तू अब मुझे जीते जी मार के
फोन पे करता था वादे प्यार के
मिलके तुझे दिखा दूंगा महोब्बत क्या होती
महोब्बत बस कपड़े उतार के
चूर चूर कर तूने मुझे तोड़ दिया
चूर चूर कर तूने मुझे तोड़ दिया
शर्म कर
रात गुजारी और छोड़ दिया

चुभती है सांसें ना चैन आ रहा
कोई सहे ना जो मैंने सहा
चुभती है सांसें ना चैन आ रहा
कोई सहे ना जो मैंने सहा

पीने को आंसू और खाने को गम हैं
मर गयी हूँ जीते जी घुट चूका दम हैं
कोई… कोई ना यहाँ जो गम मेरे सुन ले
बेवफा… तेरे तो कई सनम हैं

लगाती सीने से जैसे था गहना
सच कहूं तेरा गम मुश्किल हैं सहना
मत पूछो मेरे बिन जी लोगी तुम
मेरा क्या छोड़ो बस तुम खुश रहना
दुश्मन को तुझ जैसा यार ना मिले
जो पड़ी मुझे ऐसी मार ना मिले
देती हूँ दिल से मैं ये बद्द्दुआ
कभी तुझ जैसे पत्थर को प्यार ना मिले
तुझ जैसे पत्थर पे चोट आ जाये
तेरी तरह मुझमें खोट आ जाये
सच कहूं जीने में घुटता हैं दम
ऐ काश खुदा मुझे मौत आ जाये

मेरे बाद तुझे कभी चैन ना आये
मौजूदगी में तेरी मेरी जान चली जाये
सजा तेरी बेवफाई की जाना
दम निकले तेरे सामने
तू कुछ ना कर पाये
तू कुछ ना कर पाये

चुभती है सांसें ना चैन आ रहा
कोई सहे ना जो मैंने सहा
चुभती है सांसें ना चैन आ रहा
कोई सहे ना जो मैंने सहा
चुभती है सांसें ना चैन आ रहा
कोई सहे ना जो मैंने सहा
चुभती है सांसें ना चैन आ रहा
कोई सहे ना जो मैंने सहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button