Happy New Year 2024 Songs
Bollywood

Chhor Denge – उसी दिन ही छोड़ देंगे (Parampara Tandon) Lyrics

Chhor Denge Is Latest Bollywood Song Sung By Parampara Tandon. This Song Is Written By Yogesh Dubey While Music Given By Sachet-Parampara. It’s Released By T-Series Youtube Channel.

SongChhor Denge
SingerParampara Tandon
FeaturingNora Fatehi & Ehan Bhat
LyricsYogesh Dubey
MusicSachet-Parampara
Copyright LabelT-Series

Chhor Denge (Hindi)

दिल टूटा लेकर
मुस्कुरा के चलना सीखा दिया
धोखे ने तेरे हमें
संभलना सीखा दिया
ओ मन भर गया है जो हमसे
सारे रिश्ते तोड़ देंगे
जिस दिन आदत बनेंगे
उसी दिन ही छोड़ देंगे
ओ मन भर गया है जो हमसे
सारे रिश्ते तोड़ देंगे
जिस दिन आदत बनेंगे
उसी दिन ही छोड़ देंगे
ओ हँसने ना देंगे तुम्हे
रोने ना देंगे
पल पल बाद याद आएंगे
सोने ना देंगे
ना यकीन किसी पे भी
तुम कभी कर पाओगे
कुछ इस तरह से तुमको
दिल ही दिल में तोड़ देंगे
ओ मन भर गया है जो हमसे
सारे रिश्ते तोड़ देंगे
जिस दिन आदत बनेंगे
उसी दिन ही छोड़ देंगे

दिल लगाने के लिए चले जाना
गैरो की तुम बाहों में
याद मेरी ही आएगी
देखोगे जब तुम उनकी निगाहो में
हो ना छुपा पाओगे तुम
आँसू इतने देंगे
दर्द बनके हम तुम्हारे
जहन में उतरेंगे
मौत से मिला के तुमको
जिन्दा ही छोड़ देंगे
हश्र पे लाके किस्से
को हसीं मोड़ देंगे
ओ मन भर गया है जो हमसे
सारे रिश्ते तोड़ देंगे
जिस दिन आदत बनेंगे
उसी दिन ही छोड़ देंगे
ओ मन भर गया है जो हमसे
सारे रिश्ते तोड़ देंगे
जिस दिन आदत बनेंगे
उसी दिन ही छोड़ देंगे

मरते हुए को बिखरते हुए को
तड़पता हुआ छोड़ के
अरे तुम क्या जानोगे कितना
मजा आता है दिल तोड़ के
आने ना देंगे आँखों में अपनी
हम नमी
अरे बनने ना देंगे तुमको
हम अपनी कमी
ना कोई सवाल करना
ना कोई जवाब देंगे
गिनते गिनते थक जाओगे
जख्म बेहिसाब देंगे
छोड़ देंगे
छोड़ देंगे

Back to top button