Bol Kaffara Kya Hoga – बोल कफारा क्या होगा (Neha Kakkar) Lyrics
Bol Kaffara Kya Hoga Is New Hindi Song Sung By Neha Kakkar & Farhan Sabri. This Song Is Written By Asim Raza & Sameer Anjaan While Music Composed By Dj Chetas. It’s Released By Desi Music Factory Youtube Channel.
Song | Bol Kaffara Kya Hoga |
Singer | Neha Kakkar & Farhan Sabri |
Lyrics | Asim Raza & Sameer Anjaan |
Music | Dj Chetas |
Copyright Label | Desi Music Factory |
Bol Kaffara Kya Hoga (Hindi)
सात फेरो से बंधा जन्मो का ये बंधन
प्यार से जोड़ा है रब ने प्रीत का दामन
है नई रस्में नई कसमें नई उलझन
होंठ हैं खामोश लेकिन कह रही धड़कन
तेरे नाम के हर्फ की तस्बीह को
सांसों के गले का हार किया
दुनिया भूली और सिर्फ तुझे
हां सिर्फ तुझे ही प्यार किया
तुम जीत गए हम हारे
हो.. तुम जीत गए हम हारे
हम हारे और तुम जीते
मेरे दिल की दिल से तौबा
दिल से तौबा मेरे दिल की
दिल की तौबा है दिल अब
प्यार दोबारा ना होगा
बोल कफारा कफारा
बोल कफारा कफारा
बोल ओ यारा ओ यारा
बोल कफारा क्या होगा
हमने धड़कन धड़कन करके
दिल तेरे दिल से जोड़ लिया
आँखों ने आंखें पढ़ पढ़ के
तुझे विरद बना के याद किया
तुझे प्यार किया तो तू ही बता
हमने क्या कोई जुर्म किया
और जुर्म किया है तो भी बता
ये जुर्म के जुर्म की क्या है सजा
तुम्हे हमसे बढकर दुनिया
दुनिया तुम्हे हमसे बढकर
दिल गलती कर बैठा है
गलती कर बैठा है दिल
दिल गलती कर बैठा है
गलती कर बैठा है दिल
हां दिल गलती कर बैठा है
तू बोल कफारा क्या होगा
बोल कफारा कफारा
बोल कफारा कफारा
बोल ओ यारा ओ यारा
बोल कफारा क्या होगा
धड़कन मेरी धड़कन
धड़कन मेरी धड़कन
धड़कन धड़कन धड़कन धड़कन
मेरी धड़कन मेरी धड़कन
दिल गलती कर बैठा है
गलती कर बैठा है दिल