Bhula Na Sakoge Mujhe – भुला ना सकोगे मुझे भूलकर तुम (Agam Kumar Nigam) Lyrics

Bhula Na Sakoge Mujhe Is Old Is Gold Best Hindi Song Sung By Agam Kumar Nigam From ‘Bewafai‘ Album. This Song Is Written By Praveen Bhardwaj While Music Composed By Nikhil Vinay. It’s Released By Pop Chartbusters Youtube Channel.

AlbumBewafai (2004)
SongBhula Na Sakoge Mujhe Bhool Kar Tum
SingerAgam Kumar Nigam
LyricsPraveen Bhardwaj
MusicNikhil Vinay
Copyright LabelT-Series

Bhula Na Sakoge Mujhe Bhool Kar Tum (Hindi)

भुला ना सकोगे मुझे भूलकर तुम
भुला ना सकोगे मुझे भूलकर तुम
मैं अक्सर तुम्हे याद आता रहूँगा
कभी ख्वाब बनकर कभी याद बनकर
कभी ख्वाब बनकर कभी याद बनकर
मैं नींदे तुम्हारी चुराता रहूँगा
भुला ना सकोगे मुझे भूलकर तुम

कभी जी रहा हूँ कभी मर रहा हूँ
मुझे ना पता मैं क्या कर रहा हूँ
हां कभी बुझ रहा हूँ कभी जल रहा हूँ
कदम रोकते है मगर चल रहा हूँ
मैं यूँ ही चलूँगा मिलो ना मिलो तुम
मैं यूँ ही चलूँगा मिलो ना मिलो तुम
मैं आवाज देकर बुलाता रहूँगा
भुला ना सकोगे मुझे भूलकर तुम

सताएगी जब जब तुम्हे बेकरारी
तुम्हे याद आएगी मोहब्बत हमारी
हां सुनोगे कही जो मोहब्बत की बाते
तुम्हे याद आएंगे वो दिन वो राते
गुजारी जो तुमने बाहों में मेरी
गुजारी जो तुमने बाहों में मेरी
मैं सब याद तुमको दिलाता रहूँगा
भुला ना सकोगे मुझे भूलकर तुम

भुला ना सकोगे मुझे भूलकर तुम
मैं अक्सर तुम्हे याद आता रहूँगा
कभी ख्वाब बनकर कभी याद बनकर
कभी ख्वाब बनकर कभी याद बनकर
मैं नींदे तुम्हारी चुराता रहूँगा
भुला ना सकोगे मुझे भूलकर तुम
भुला ना सकोगे मुझे भूलकर तुम

“Bhula Na Sakoge Mujhe Bhool Kar Tum” Movie Name ?

Bewafai (2004)

“Bhula Na Sakoge Mujhe Bhool Kar Tum” Song Singer Name ?

Agam Kumar Nigam

“Bhula Na Sakoge Mujhe Bhool Kar Tum” Song Lyrics Writer Name ?

Praveen Bhardwaj

“Bhula Na Sakoge Mujhe Bhool Kar Tum” Song Music Director Name ?

Nikhil Vinay