Khesari Lal Yadav और Khushboo Tiwari KT का यह बोलबम का गाना Tips Bhojpuri यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया गया है जिसका नाम है – भक्त है महाकाल के (Bhakt Hai Mahakal Ke) | इस गाना के Lyrics Writer है Yadav Raj जी जबकि Music Director है Lord Ji जी | निचे आप इस गाना को सुन सकते है –
Nacha Ae Kanwariya (Pawan Singh) Lyrics
भक्त है महाकाल के – लिरिक्स
उनकी भक्ति में रहते है !
हर हर बम बम बोल !
हर हर बम बम बोल !
हर हर बम बम बोल !
हर हर बम बम बोल !
पोत बॉडी में भसम भभूत
भभूत !
तुम बनाये हो रूप अद्भुत
अद्भुत !
पोत बॉडी में भसम भभूत
भभूत !
तुम बनाये हो रूप अद्भुत
अद्भुत !
तेरे एज के लड़के तो बस मस्ती में बहते है
हम भक्त है महाकाल के उनकी भक्ति में रहते है
हम भक्त है महाकाल के उनकी भक्ति में रहते है
भक्ति में रहते है !
[म्यूजिक..]
ॐ नमः शिवाय !
ॐ नमः शिवाय !
सब गाते है रीमिक्स गाने तुम तो डमरू बजाते हो
हो !
पीते है सारे बियर भांग का गोला तुम खाते हो
गोला तुम खाते हो !
जय शिव !
मेरे लिए पहले भोला दानी बाकि सब बाद में
सब बाद में !
अलग ही मजा है शिव शम्भू के प्रसाद में
प्रसाद में !
तुम हो अड़भंगी बात ये बस्ती में कहते है
हम भक्त है महाकाल के उनकी भक्ति में रहते है
हम भक्त है महाकाल के उनकी भक्ति में रहते है
भक्ति में रहते है !
[म्यूजिक..]
हर हर बम बम बोल !
हर हर बम बम बोल !
हर हर बम बम बोल !
हर हर बम बम बोल !
जरा हमे भी बताओ खेसारी ऐसा उनमें क्या खास है
अरे ! छोड़ के सारी सुख सुविधा वो बसे कैलाश है
कैलाश है !
बोलबम !
भोले बाबा के भक्तो का अपना अंदाज़ है
अंदाज़ है !
हरदम गुणगान उनका करते यादव राज है
यादव राज है !
हम सभी के लिए ही सोनू हां बड़ी हस्ती में बैठे है
हम भक्त है महाकाल के उनकी भक्ति में रहते है
हम भक्त है महाकाल के उनकी भक्ति में रहते है
भक्ति में रहते है !