Bewafa Tera Muskurana – बेवफा तेरा यूं मुस्कुराना (Jubin Nautiyal) Lyrics

Bewafa Tera Muskurana Latest Bewafai Special Song Sung By Jubin Nautiyal. This Song Is Written By Rashmi Virag While Music Given By Meet Bros. It’s Released By T-Series Youtube Channel.

SongBewafa Tera Muskurana
FeaturingHimansh Kohli and Akanksha Puri
SingerJubin Nautiyal
LyricsRashmi Virag
MusicMeet Bros
Copyright LabelT-Series

Bewafa Tera Muskurana (English)

मोहब्बत छीन लेती है जमीन पैरो के नीचे से
खबर तक भी नहीं लगती ये सब होता है धीरे से

मुझसे टकरा गए वादे मुद्दत के वो
मुझसे टकरा गए वादे मुद्दत के वो
और पहले के जैसा नशा छा गया
जिसको दफना के रखा था दिल में कहीं
फिर मेरे सामने वो समा छा गया
आंख तिरछी हुई लब हिले इस तरह
खुद ब खुद मेरे होंठों पे सैर आ गया
बेवफा तेरा ! बेवफा तेरा !
बेवफा तेरा यूं मुस्कुराना
जैसे कुछ भी हुआ ही नहीं है
बेवफा तेरा यूं मुस्कुराना
जैसे कुछ भी हुआ ही नहीं है
जख्म तूने जो मुझको दिए हैं
दर्द अब तक गया ही नहीं है

तेरी तस्वीर मैंने जला दी
अपनी तकदीर खुद ही मिटा दी
तू मुझे जब कभी याद आया
दिल ने सौ सौ दफा बद्दुआ दी
ख्वाब से भी तुझे बेदखल कर दिया
छोड़ के मैं तुझे बड़ी दूर आ गया
बेवफा होंगे !
बेवफा होंगे लाखों हजारों
कोई कामजर्फ तुझसा नहीं है
दिल को अब मेरे होश आ गया है
पहले जैसा शराबी नहीं है
बेवफा तेरा यूं मुस्कुराना
जैसे कुछ भी हुआ ही नहीं है

मोहब्बत के तराजू में वफा कमजोर थी तेरी
अंधेरों से तुम्हारे बच सकी ना रौशनी मेरी
जिसे माना खुदा मैंने उसी ने दिल मेरा तोड़ा
मुझे धोखा दिया ऐसा कहीं का भी नहीं छोड़ा
फिर कभी ना किसी से लगाऊंगा दिल
ये सबक मुझको लूटने के बाद आ गया
बेवफा मेरा ! हाँ बेवफा मेरा !
बेवफा मेरा कातिल है तू ये
तुझको अब तक पता ही नहीं है
ये भी सच है की ये बात मैंने
तुझको अब तक बताई नहीं है
बेवफा तेरा यूं मुस्कुराना
जैसे कुछ भी हुआ ही नहीं है

कभी कभी मोहब्बत में ऐसा होता है !
सांसें चलती रहती है पर वक्त ठहरा सा होता है !!

“बेवफा तेरा यूं मुस्कुराना” गाना किसने गाया है ?

Jubin Nautiyal

“Bewafa Tera Muskurana” Video Song Star Cast Name ?

Himansh Kohli & Akanksha Puri

“Bewafa Tera Muskurana” Song Lyrics Writer Name ?

Rashmi Virag

“Bewafa Tera Muskurana” Song Music Director Name ?

Meet Bros