Bollywood

Bewafa Alvida – मेरे महबूब अलविदा (Rafique Shah) Lyrics

Bewafa Alvida Is Latest Very Heart Touching Sad Song Sung By Rafique Shah. Lyrics & Music Both Of Given By Rafique Shah. It’s Released By Rafique Shah Youtube Channel.

SongBewafa Alvida
SingerRafique Shah
CopyrightRafique Shah

Bewafa Alvida (Hindi)

हो ओ ओ ओ ओ …!
हो ओ ओ ओ ओ …!
इश्क मेरा ये क्या दिन दिखाए
बाहो में जो थे क्यों दूर जाए
इश्क मेरा ये क्या दिन दिखाए
बाहो में जो थे क्यों दूर जाए
आँखों से आँसू बहने लगे है
हम दिल ही दिल में रोने लगे है
दर्द दिया जो तूने दिल को
अब वो सहा नहीं जाए
जख्म तेरे ओ जालिम दिलबर
कैसे तुझे दिखलाये
बेवफा बेवफा गम जुदाई का क्यों दिया
थाम के गैर को तूने दिल को रुला दिया
बेवफा बेवफा ..!

कभी सोचा न था दिल में हमें तुम भूल जाओगे
हजारो कस्मे वादों को यूँ पल में तोड़ जाओगे
और तुम्हारे एक इशारे पर सनम ये जान भी हाजिर
चला जाऊंगा दुनिया से ना मुझको ढूंढ पाओगे

इश्क मोहब्बत में मर गया
आशिक तुम्हारा वफा कर गया
इश्क मोहब्बत में मर गया
आशिक तुम्हारा वफा कर गया
ये जिंदगी थी अमानत तेरी
तुझपे ये सब कुछ फिदा कर गया
हम तो तेरी खातिर अपनी
साँसों में दम भर रहे थे
जीने की चाह थी ही नहीं
बस तेरे लिए जी रहे थे
अलविदा अलविदा मेरे महबूब अलविदा
याद रखना मुझे दिल की है बस यही सदा
अलविदा अलविदा मेरे महबूब अलविदा
याद रखना मुझे दिल की है बस यही सदा
अलविदा अलविदा ..!

Back to top button