Barsaat Ki Dhun – सुन सुन सुन बरसात की धुन सुन (Jubin Nautiyal) Lyrics

Barsaat Ki Dhun Is Latest Hindi Song Sung By Jubin Nautiyal. This Song Is Written By Rashmi Virag While Music Given By Rochak Kohli. It’s Released By T-Series Youtube Channel.

Download Now

SongBarsaat Ki Dhun
FeaturingJubin Nautiyal, Gurmeet Choudhary & Karishma Sharma
SingerJubin Nautiyal
LyricsRashmi Virag
MusicRochak Kohli
Copyright LabelT-Series

Barsaat Ki Dhun (Hindi)

आओ एक भीगी हुई सी कहानी सुनाता हूँ
जब आसमान से बूँदें नहीं
मोहब्बत बरसी थी
बरसात ने ऐसी धुन छेड़ी
जिसके लिए जिंदगी सदियों तरसी थी

किसी शायर का दिल बनके
बरसती हैं बूँदें तुमपे
किसी शायर का दिल बनके
बरसती हैं बूँदें तुमपे
नजारा उफ्फ क्या होता है
गुजरती हैं जब जुल्फों से
दूर कहीं अब जाओ ना तुम
सुन सुन सुन बरसात की धुन सुन
सुन सुन सुन बरसात की धुन सुन
दिल में यही एक गम रहता है
साथ मेरे तू कम रहता है
हाँ दिल में यही एक गम रहता है
साथ मेरे तू कम रहता है
छोड़ के अभी जाओ ना तुम
सुन सुन सुन बरसात की धुन सुन

हाँ धीरे धीरे हौले हौले
भीगा देंगी ये बरसातें
हो धीरे धीरे हौले हौले
भीगा देंगी ये बरसातें
जाने कहाँ फिर मिलेंगी
हमें ऐसी मुलाकातें
संभालू कैसे मैं दिल को
दीवाना चाहे बस तुमको
ख्वाईशों में ही जल रहा हूँ मैं यहाँ
वो पहली सी बारिश बनके
बरस जाओ ना तुम हमपे
हवा का रुख बदल जाये
मोहब्बत करना तुम ऐसे
ख्वाब मेरा ये तोड़ो ना तुम
हो ओ ओ ओ …!

जिस्मों से बरसती बारिश
ने रूह बिगाड़ी है
इस मौसम की साजिश ने
ये नींदें उड़ा दी है
वैसे तो डुबाने को बस
इक बूँद ही काफी है
सोचो तो जरा क्या होगा
अभी रात ये बाकी है
साथ मेरे बह जाओ ना तुम
सुन सुन सुन बरसात की धुन सुन
सुन सुन सुन बरसात की धुन सुन
बिजली चमकी लिपट गए हम
बादल गरजा सिमट गए हम
बिजली चमकी लिपट गए हम
बादल गरजा सिमट गए हम
होश भी हो जाने दो गुम
सुन सुन सुन बरसात की धुन सुन
सुन सुन सुन बरसात की धुन सुन
सुन सुन सुन बरसात की धुन सुन

“सुन सुन सुन बरसात की धुन सुन” गाना किसने गाया है ?

Jubin Nautiyal

“Barsaat Ki Dhun” Video Song Star Cast Name ?

Jubin Nautiyal, Gurmeet Choudhary & Karishma Sharma

“Barsaat Ki Dhun” Song Lyrics Writer Name ?

Rashmi Virag

“Barsaat Ki Dhun” Song Music Composer Name ?

Rochak Kohli