Barsaat Aa Gayi – तुम जो आये यारा तो बरसात आ गयी (Stebin Ben) Lyrics

Barsaat Aa Gayi Is Latest Trending Bollywood Love Song Sung By Stebin Ben & Shreya Ghoshal. This Song Is Written By Kunaal Vermaa While Music Composed By Javed – Mohsin. It’s Released By VYRLOriginals Youtube Channel.

SongBarsat Aa Gayi
FeaturingHina Khan & Shaheer Sheikh
SingerStebin Ben & Shreya Ghoshal
LyricsKunaal Vermaa
MusicJaved – Mohsin
Copyright LabelVYRLOriginals

Barsaat Aa Gayi (Hindi)

घर में कोई नहीं मान रहा है
तुम मान जाओ
भूल जाओ मुझे
याद करोगी मुझे
जब जब बारिश होगी तब

वादा किया था तुमने मुझे
आओगे सावन में मिलने
एक दूसरे के हो जायेंगे
लगने लगा है ये दिल में
मत पूछो हाल दिल का
तुम मुझसे ओ सनम
सीने में अब साँसे
पड़ने लगी मुझको कम
छाया जो बादल तेरी याद आ गयी
तुम जो आये यारा तो बरसात आ गयी
तेरे मेरे मिलने की रात आ गयी
तुम जो आये यारा तो ..
तुम जो आये यारा तो बरसात आ गयी
बरसात आ गयी
बरसात आ गयी बरसात आ गयी

तू बन जाए हवाएं तो
मैं खुशबू सा बिखर जाऊ
तू बारिश बन के आये जो
मैं बादल सा बरस जाऊ
भले जितनी उदासी हो
तुझे देखु तो हँस जाऊ
तेरी खातिर जमाना क्या
खुदा तक से भी लड़ जाऊ
मैं चलूँगा बिन तुम्हारे
एक भी ना अब कदम
साथ तेरे जी रहा हूँ
हर पल में सौ जन्म
छाया जो बादल तेरी याद आ गयी
तुम जो आये यारा तो बरसात आ गयी
तेरे मेरे मिलने की रात आ गयी
तुम जो आये यारा तो ..
तुम जो आये यारा तो बरसात आ गयी
बरसात आ गयी
बरसात आ गयी बरसात आ गयी

हो ओ ओ ओ ओ ..!
तुम जो आये यारा तो बरसात आ गयी
बरसात आ गयी

“Barsaat Aa Gayi” Song Singer Name ?

Stebin Ben & Shreya Ghoshal

“Tum Jo Aaye Yaara To Barsaat Aa Gayi” Video Song Star Cast Name ?

Hina Khan & Shaheer Sheikh