Baby Farebi – बेबी बड़ी हैवी तू फरेबी मुझको लगती है (Neelkamal Singh) Lyrics
Baby Farebi Is Latest Superhit Bhojpuri Song Sung By Neelkamal Singh & Shilpi Raj. This Song Is Written By Ashutosh Tiwari While Music Composed By R Jay Kang. It’s Released By Tips Bhojpuri Youtube Channel.
Song | Baby Farebi |
Singer | Neelkamal Singh & Shilpi Raj |
Lyrics | Ashutosh Tiwari |
Music | R Jay Kang |
Copyright Label | Tips Bhojpuri |
Baby Farebi (Hindi)
यूं तो हजारों मेरा वेट कर रहे
तुम हो जो पहले रिजेक्ट कर रहे
कुछ ज्यादा भाव नहीं खा रहे हो ?
हमारी च्वॉइस ही थोड़ी अलग है !
यूं तो हजारों मेरा वेट कर रहे
तुम हो जो पहले रिजेक्ट कर रहे
पास जाऊं जिसके भाग उसकी जगती है
ले डूबोगी !
बेबी विथ गरेबी तू जलेबी सीधी लगती है
बेबी बड़ी हैवी तू फरेबी मुझको लगती है
अरे मेरे सोना क्यों कहते हो ऐसा
कोई नहीं तुझको मिलेगा मेरे जैसा
अरे बताओ ना यार !
अरे भरम में हो क्या ?
अरे इतना भी ज्यादा ना खराब तकदीर है
इस मामले में हम तो पहुचे फकीर है
मुझे छोड़ बाकी सब तुझको ठगती है
अरे बेबी बड़ी हैवी तू फरेबी मुझको लगती है
बेबी विथ गरेबी तू जलेबी सीधी लगती है
चाहती हूँ करना खुद को तेरे हवाले
मिस्टर नीलकमल मुझको मिसेज बना ले
हां हां .. ये तो पॉसिबल नहीं है !
ऐसी कोई गलती आशुतोष ना करेंगे
बाद में बईठ के अफसोस ना करेंगे
ऐसी बातों से ही मेरी सुलगती है
अरे बेबी बड़ी हैवी तू फरेबी मुझको लगती है
बेबी विथ गरेबी तू जलेबी सीधी लगती है