Baarish Mein Tum – तुमको बारिश पसंद है (Neha Kakkar) Lyrics
Baarish Mein Tum Is Romantic Hindi Song Sung By Neha Kakkar & Rohanpreet Singh. This Song Is Written By Samay While Music Composed By Showkidd & Harsh Kargeti. It’s Released By T-Series Youtube Channel.
Song | Baarish Mein Tum |
Featuring | Gauahar Khan, Zaid Darbar |
Singer | Neha Kakkar, Rohanpreet Singh |
Lyrics | Samay |
Music | Showkidd, Harsh Kargeti |
Copyright Label | T-Series |
Baarish Mein Tum (Hindi_Lyrics)
तुम्हें बोलना पसंद है मुझे बोलते हुए तुम
तुम्हें हँसना पसंद है मुझे हँसते हुए तुम
बस इतना ही फरक है तेरी मेरी पसंद में
तुम्हें सब कुछ पसंद है और मुझे पसंद हो तुम
तुमको बारिश पसंद है मुझको बारिश में तुम
तुमको बारिश पसंद है मुझको बारिश में तुम
हर बादल से पूछ लेना हमें चाहते हैं तुम्हारी
है खबर आसमान को भी हमें आदतें है तुम्हारी
हर बादल से पूछ लेना हमें चाहते हैं तुम्हारी
है खबर आसमान को भी हमें आदतें है तुम्हारी
ये तो जाने खुदा भी तू ही एक बस ना माने
तुम हो हर एक दुआ में हर गुजारिश में तुम
तुमको बारिश पसंद है मुझको बारिश में तुम
तुमको बारिश पसंद है मुझको बारिश में तुम
हो.. हर दिन मिलने हमसे सावन का बादल बन कर आना
हम्म.. हम है दीवाने तेरे तू भी पागल बन कर आना
हो तुम्हें भींगना अच्छा लगता है मुझे भींगती हुई तुम
तो फिर बारिश के हर मौसम में मेरे साथ ही रहना तुम
के देख मोहब्बत मेरी खुदा भी वो हैरान है
हो गयी जो आज मुकम्मल थी ख्वाइश में तुम
तुमको बारिश पसंद है मुझको बारिश में तुम
तुमको बारिश पसंद है मुझको बारिश में तुम
“Tumko Baarish Pasand Hai” Song Featuring Artist Name ?
Gauahar Khan, Zaid Darbar
“Baarish Mein Tum” Song Singer Name ?
Neha Kakkar, Rohanpreet Singh
“Baarish Mein Tum” Song Lyrics Writer Name ?
Samay
“Baarish Mein Tum” Song Music Director Name ?
Showkidd, Harsh Kargeti