Baarish Ban Jaana – जब मैं बादल बन जाऊं (Stebin Ben) Lyrics
Baarish Ban Jaana Is Latest Bollywood Song Sung By Payal Dev & Stebin Ben. This Song Is Written By Kunaal Vermaa While Music Given By Payal Dev. It’s Released By VYRLOriginals Youtube Channel.
Song | Baarish Ban Jaana |
Featuring | Hina Khan & Shaheer Sheikh |
Singer | Payal Dev & Stebin Ben |
Lyrics | Kunaal Vermaa |
Music | Payal Dev |
Copyright Label | VYRLOriginals |
Baarish Ban Jaana (Hindi)
मेरी किस्मतों को मिले हाथ तेरे
फिर से लकीरें दिखने लगी
देखा तुम्हें तो ऐसा लगा है
जैसे ये आँखें धड़कने लगी
रहूँ उम्र भर मैं तेरी तू मेरा
जब मैं बादल बन जाऊं
तुम भी बारिश बन जाना
जो कम पड़ जाए सासें
तू मेरा दिल बन जाना
रिमझिम सावन की बूदें
तू हर मौसम बरसाना
जो कम पड़ जाए सासें
तू मेरा दिल बन जाना
मेरे लबों से आये कभी भी
हो नाम पहला तेरा मेरी जुबां पे
चाहे जमाना मुंह मोड़ ले पर
हर पल तू रहना मेरा बस ये दुआ है
बना लुंगी मैं अब तुझे ही खुदा
जब मैं बादल बन जाऊं
तुम भी बारिश बन जाना
जो कम पड़ जाए सासें
तू मेरा दिल बन जाना
हाँ रिमझिम सावन की बूदें
तू हर मौसम बरसाना
जो कम पड़ जाए सासें
तू मेरा दिल बन जाना
तुम्हे बारिश बड़ा याद करती है
आज भी मुझसे तेरी बात करती है
तुम्हे बारिश बड़ा याद करती है
आज भी मुझसे तेरी बात करती है
तुम्हे बारिश बड़ा याद करती है