Anuradha Paudwal का यह लोकप्रिय शिव भजन T-Series Bhakti Sagar यूट्यूब चैनल से रिलीज़ किया गया है जिसका नाम है – ऐसी सुबह ना आए (Aisi Subah Na Aaye) | इस गाना को लिखे है Dev Kohli जी जबकि म्यूजिक दिए है Dilip Sen-Sameer Sen जी | निचे आप इस लोकप्रिय भजन को सुन सकते है –
ऐसी सुबह ना आए – लिरिक्स
ॐ नमः शिवाय !
ॐ नमः शिवाय !
ॐ नमः शिवाय !
ॐ नमः शिवाय !
ॐ नमः शिवाय !
शिव है शक्ति
ॐ नमः शिवाय !
ॐ नमः शिवाय !
शिव है भक्ति
ॐ नमः शिवाय !
ॐ नमः शिवाय !
शिव है मुक्ति धाम
ॐ नमः शिवाय !
ॐ नमः शिवाय !
शिव है ब्रम्हा
ॐ नमः शिवाय !
शिव है विष्णु
ॐ नमः शिवाय !
शिव ही है मेरे राम
ॐ नमः शिवाय !
ॐ नमः शिवाय !
ॐ नमः शिवाय !
ऐसी सुबह ना आए
आए ना ऐसी शाम
ऐसी सुबह ना आए
आए ना ऐसी शाम
जिस दिन जुबां पे मेरी
जिस दिन जुबां पे मेरी
आए ना शिव का नाम
ऐसी सुबह ना आए
आए ना ऐसी शाम
जिस दिन जुबां पे मेरी
आए ना शिव का नाम
ऐसी सुबह ना आए
आए ना ऐसी शाम
हो…….ओ !
ॐ नमः शिवाय !
ॐ नमः शिवाय !
ॐ नमः शिवाय !
ॐ नमः शिवाय !
मन मंदिर में वास है तेरा
तेरी छवि बसाई
प्यासी आत्मा बनके जोगन
तेरी शरण में आई
आ ……….आ !
मन मंदिर में वास है तेरा
तेरी छवि बसाई
प्यासी आत्मा बनके जोगन
तेरी शरण में आई
तेरे ही चरणों में पाया
मैंने यह विश्राम
ऐसी सुबह ना आए
आए ना ऐसी शाम
जिस दिन जुबां पे मेरी
आए ना शिव का नाम
ऐसी सुबह ना आए
आए ना ऐसी शाम
हो…….ओ !
ॐ नमः शिवाय !
ॐ नमः शिवाय !
ॐ नमः शिवाय !
ॐ नमः शिवाय !
सर्व कला संपन्न तुम्ही हो
हे मेरे परमेश्वर
दर्शन देकर धन्य करो अब
हे त्रिनेत्र महेश्वर
आ ……….आ !
सर्व कला संपन्न तुम्ही हो
हे मेरे परमेश्वर
दर्शन देकर धन्य करो अब
हे त्रिनेत्र महेश्वर
भवसागर से तर जाउंगी
लेकर तेरा नाम
ऐसी सुबह ना आए
आए ना ऐसी शाम
जिस दिन जुबां पे मेरी
आए ना शिव का नाम
ऐसी सुबह ना आए
आए ना ऐसी शाम
हो…….ओ !
ॐ नमः शिवाय !
ॐ नमः शिवाय !
आ………!
ॐ नमः शिवाय !
आ………!
ॐ नमः शिवाय !
आ………!
ॐ नमः शिवाय !
आ………!
ॐ नमः शिवाय !
आ………!
ॐ नमः शिवाय !
आ………!