Aashiq Hoon – मैं तो आशिक हूँ कैसे बदल जाऊंगा (Raj Barman) Lyrics
Aashiq Hoon Is New Hindi Song Sung By Raj Barman. This Song Is Written By Vikki Nagar While Music Composed By Raees & Zain – Sam. It’s Released By Zee Music Company Youtube Channel.
Song | Aashiq Hoon |
Featuring | Mohsin Khan & Aneri Vajani |
Singer | Raj Barman |
Lyrics | Vikki Nagar |
Music | Raees & Zain – Sam |
Copyright Label | Zee Music Company |
Aashiq Hoon (Hindi)
आग दिल में लगा दी है तूने मगर
मैं जला दूंगा या खुद ही जल जाऊंगा
आग दिल में लगा दी है तूने मगर
मैं जला दूंगा या खुद ही जल जाऊंगा
तेरे आँखों से मुमकिन है बह जाऊं मैं
इश्क में अश्क मैं बन के निकल जाऊंगा
तू तो मौसम है
तू तो मौसम है
तू तो मौसम है शायद बदल जायेगी
मैं तो आशिक हूँ कैसे बदल जाऊंगा
तेरे सीने में हर पल धड़कता हूँ मैं
कैसे दिल से मैं तेरे उतर जाऊंगा
तू तो मौसम है शायद बदल जायेगी
मैं तो आशिक हूँ कैसे बदल जाऊंगा
टूट कर जो जमीन पे बिखर जाए वो
आसमान का मैं कोई सितारा नहीं
तुझको हक हैं मुझे भूल जाए मगर
मैं तुझे भूल जाऊं गवारा नहीं
कभी दरिया समंदर या तूफान है
इश्क में इश्क के इम्तेहान कम नहीं
जो भी अंजाम होगा वो मंजूर हैं
इश्क में जान भी जाए कोई गम नहीं
शाख से फूल
शाख से फूल
शाख से फूल बन के तू झड़ जायेगी
मैं मगर खुशबू बन के बिखर जाऊंगा
तू तो मौसम हैं शायद बदल जाएगी
मैं तो आशिक हूँ कैसे बदल जाऊंगा
तेरे सीने में हर पल धड़कता हूँ मैं
कैसे दिल से मैं तेरे उतर जाऊंगा
तू तो मौसम हैं शायद बदल जाएगी
मैं तो आशिक हूँ कैसे बदल जाऊंगा